'क्वांटम संचार' का ये तरीका सफल हुआ तो मिलेगी धरती पर गुरुत्वाकर्षण बल की हर पल जानकारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आईएसएस पर साल के अंत तक 'स्पेस इन्टैंगलमेंट एंड एनीलिंग क्वांटम एक्सपेरीमेंट' नामक तकनीक का इस्तेमाल होगा। जिससे भविष्य में वैश्विक स्तरीय क्वांटम संचार नेटवर्क फैलेगा। 2022 में इसी संचार नेटवर्क की शुरुआती जांच अंतरिक्ष में की जाएगी। क्वांटम संचार प्रणाली के नोड्स को अंतरिक्ष स्टेशन पर लगाया जाएगा। बता दें कि यह प्रोजेक्ट ग्लोबल लेवल पर काम करेगा। इसमें अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर समेत कई अन्य देश भी शामिल हैं।