दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को रूस दे रहा बैन करने की धमकी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व वाले रूस ने सितंबर में स्टेट रजिस्ट्री कानून पारित किया है, जिसमें कुछ ऐसी जातीय और नफरत भाषण देने वाली साइट्स को बैन करने के लिए इंटरनेट कंपनियों पर गहन दबाव डाला गया है, जिसमें सर्च इंजन गूगल भी शामिल है. इस संदर्भ में रूस के संचार निगरानीकर्ता ने कहा कि अगर गूगल इन वेबसाइट्स को बैन नहीं करता है तो उसे रूस में बैन कर दिया जाएगा. इसमें गूगल को कुछ पॉलिटिकल वेबसाइट्स को भी प्रतिबंधित करना पड़ सकता है.