ICMR ने की कोरोना जांच किट बनाने वाली कंपनी किलपेस्ट के नाम की सिफारिश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस की किट बनाने के लिए भारत की एक और कंपनी किलपेस्ट (ब्लैकबायो) के नाम की सिफारिश की। कंपनी भोपाल में है। महाराष्ट्र के पालघर में एक 67 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। मरीज टीबी की बीमारी से भी जूझ रहा था। वहीं राज्य में अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।