वक्त से पहले ही वापस आ रहा है इंसानी तारा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: rmolsumsel.com
न्यूजीलैंड कि कंपनी रॉकेट लैब द्वारा बनाया गया ह्यूमानिटी स्टार या यूं कहे इंसानी तारा कैलिफोर्निया से 90 दिन के अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा गया था. लेकिन यह तारा अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर ही वापस आ रहा है. यह तारा 3 फीट ऊंचा और 23 पाउंड कार्बन के फाइबर से बना है और बिल्कुल डिस्को बाल की तरह दिखता है. इसे पूरे 90 दिनों तक पृथ्वी का चक्कर लगाना था. यह कल सुबह 9:40 मिनट पर धरती की सतह पर प्रवेश करेगा.