Huawei के नए इंटेलीजेंट वर्चुअल एजेंट ‘Celia’ की इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Huawei ने अपनी वॉयस असिस्टेंट Celia को EMUI 10.1 के साथ भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स एक सेकेंड के लिए पावर बटन दबाकर या 'Hey Celia' बोलकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं। यह Huawei का इन-हाउस प्रोडक्ट है। यह फीचर इंटीग्रेटेड पार्ट के तौर पर कंपनी के सर्विस ऐप SUPPORT के साथ ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। Celia सटीक उत्तर प्रदान करता है।