America में बैन; लेकिन भारत में Huawei के 5G ट्रायल को हरी झंडी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीनी मोबाइल कंपनी Huawei को भारत में 5G ट्रायल के लिए हरी झंडी मिली। Huawei काफी समय से इसकी तैयारी कर रही है। Huawei वहीं कंपनी है, जिसे America में Spy करने के आरोप में बैन कर दिया गया था।अमेरिका सहित दूसरे Western Countries ने भी Huawei का बायकॉट किया था। 2012 में भी अमेरिका ने Huawei के Networking Equipments को बैन कर दिया था। जल्द ही Huawei का भारत में 5G ट्रायल होगा।