मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले युवाओं के सिर पर निकल रही है 'सींग': रिसर्च
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
अगर आप मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके सिर पर सींग निकल सकते हैं. यह मजाक नहीं है, हालहि में ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में बायो मकैनिक्स पर की गई रिसर्च में बताया गया कि जो युवा सिर को ज्यादा झुकाकर मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी से शरीर का वजन शिफ्ट होकर सिर के पीछे मांसपेशियों तक जाता है इससे गर्दन के ऊपर हड्डी विकसित होती है.