अब बधिर दिव्यांग भी उठा सकेंगे म्यूजिक का मजा, इस कंपनी ने डेवलप की 'साउंड शर्ट'
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: cuteCircuit
हालहि में CuteCircuit नाम की एक कंपनी ने सुनने में असमर्थ दिव्यांगों के लिए एक स्मार्ट वियरेबल गैजेट को डेवलप किया है. यह गैजेट एक तरह की शर्ट है जिसे साउंड शर्ट नाम दिया गया है. इस शर्ट में 16 सेंसर्स लगे हुए है जो बॉडी के अलग-अलग पार्ट में वाइब्रेशन पैदा करते हैं और इन सेंसर्स के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति अपनी स्किन पर म्यूजिक को फील कर सकता है और आनंद ले सकता है.