कोरोना से मरीजों की जान बचाएगी हेमोलंग रेस्पिरेटरी डिवाइस
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना वायरस से निपटने के लिए फिलहाल कोई भी वैक्सीन विकसित नहीं की जा सकी है। ऐसे में अमेरिका की पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसकी मदद से मरीजों के खून में ऑक्सीजन को आसानी से निकाला जा सकता है। इसका नाम हेमोलंग रेस्पिरेटरी डिवाइस है। यह डिवाइस मरीज के लिए फेफड़े का काम करेगी जैसे डायलिसिस की मशीन किडनी का काम करती है।