x

गूगल के प्रोजेक्ट जीरो और थ्रेट एनालिसिस ग्रुप की हैकिंग टीमों ने लगाया साइबर हैकिंग का पता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका के एक सहयोगी देश से जुड़े विशेषज्ञों की टीम हैंकिंग कर रही थी। जिसका पता गूगल के प्रोजेक्ट जीरो और थ्रेट एनालिसिस ग्रुप की हैकिंग टीमों ने लगाया। ऐसा नौ महीनों में 11 बार हुआ। उसके जरिए आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज से चलने वाले उपकरणों को निशाना बनाया गया। जीरो टीम तकनीकी सुरक्षा संबंधी कमजोरियों की जांच करती है। थ्रेट एनालिसिस ग्रुप सरकारों की तरफ से की जाने वाली हैकिंग पर नजर रखता है।