x

हैकर ने बिग बास्केट के 2 करोड़ यूजर्स का डेटा चुराया, डार्क वेब पर 30 लाख रुपए में बेचा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बिग बास्केट के 2 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ। हैकर ने डेटा करीब 29.5 लाख रुपए में बेचने के लिए डार्क वेबसाइट पर डाला था। डेटा बेस की फाइल करीब 15 जीबी की है। हैक्ड डेटा में यूजर्स का नाम, ई-मेल, पासवर्ड हैश, मोबाइल नंबर, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, लोकेशन यहां तक कि लॉग-इन का आईपी एड्रेस भी दिया गया था। डेटा की चोरी 30 अक्टूबर, 2020 को हुई।