केंद्र ने ट्विटर से कहा- अपने प्लेटफॉर्म से ब्लॉक करो खालिस्तान-पाकिस्तानी लिंक वाले 1,178 अकाउंट्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
केंद्र ने ट्विटर को आदेश दिया कि वो अपने प्लेटफॉर्म से किसानों के विरोध-प्रदर्शनों को लेकर गलत सूचना और भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले 1,178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट्स हटाने को कहा। ट्विटर ने फिलहाल सभी आदेशों का पालन नहीं किया। सरकार ने ट्विटर को 250 अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था। इन अकाउंट के जरिए गलत सूचना फैलाने के साथ ही 'किसान नरसंहार' जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था।