सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए सरकार ने लॉन्च किया BIS ऐप
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सामान से जुड़ी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच के लिए BIS App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से उपभोक्ता घर बैठे अपने गोल्ड की परख चेक कर सकते हैं। सामान या गोल्ड का हॉलमार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाए जाने पर ग्राहक इस ऐप की जरिए तुरंत इसकी शिकायत भी कर सकता है। इसे अबतक 10,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।