सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को 5G ट्रायल की परमिशन दी, चीनी कंपनियों को परमिशन नहीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार ने 5G ट्रायल की परमिशन दी। Ericsson, Nokia, Samsung जैसी दिग्गज कंपनियों को इजाजत मिली। हालांकि चीनी कंपनी Huawei और ZTE ट्रायल की मंजूरी से वंचित रही। Jio Infocomm, Bharti Airtel, Vodafone Idea भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5G ट्रायल करेगी। इस 5G ट्रायल को सरकारी टेलिकॉम कंपनी MTNL के साथ मिलकर करना होगा। बता दें भारत में 5G का ट्रॉयल अगले 6 माह में होगा।