Google का अगला बड़ा शॉपिंग हब बनेगा Youtube, सिलेक्ट कर सकेंगे मनपसंद प्रोडक्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Google Youtube को अगला शॉपिंग हब बनाने की तैयारी में है। इसके जरिए यूजर्स Youtube पर दिखने वाले खिलौने, गैजेट्स और अन्य सामान ऑनलाइन बिक्री के लिए सिलेक्ट कर सकेंगे। हाल ही में YouTube ने क्रिएटर्स से Youtube सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपनी क्लिप में प्रोडक्ट फीचर को टैग और ट्रैक को कहा है। इसके बाद डाटा को एनालिटिक्स और शॉपिंग टूल से Google की पैरेंट्स कंपनी से लिंक किया जाएगा।