x

गूगल ने वायरस फैलाने वाली ऐप्स पर की बड़ी कार्यवाही

Shortpedia

Content Team

जैसे बैंक को हेडमास्टर आरबीआई है वैसे ही ऑनलाइन दुनिया का हेडमास्टर गूगल है. गूगल पर ही सभी चीज आज के समय में उपलब्ध होती है. इसलिए गूगल की ये जिम्मेदारी है कि वह ऑनलाइन किसी भी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले यूजर को वायरस जैसी समस्या से दो चार न होना पड़े. यूज़र्स को इसी समस्या से बचाने के लिए गूगल ने लगभग 22 ऐप्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए इन्हें प्लेस्टोर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ये सभी ऐप वायरस फैला रहे थे.