गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रमुख ने अचानक छोड़ी नौकरी, सुंदर पिचाई ने मांगी माफी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रमुख शोधकर्ता टिमनीत गेबरू की विदाई पर कर्मचारियों से माफी मांगते हुए सुंदर पिचाई ने मामले की जांच शुरू कराई। दरअसल, गेबरू ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि 'कंपनी ने उन्हें ईमेल भेजने के बाद निकाला।' बकौल गेबरू, 'कंपनी ने गेबरू को एक कागज वापस लेने को कहा, जिसमें गेबरू ने नस्ली मामलों की खामियां बताई थीं। उन्होंने अपने ईमेल में इसी पर स्पष्टीकरण मांगा था।'