Google का Chrome Apps का सपोर्ट खत्म करने का ऐलान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
मार्च 2020 से Google Chrome Apps बंद होंगी। अब Google Chrome Web Store पर नए सबमिशन भी नहीं लिए जाएंगे। सबमिशन बंद होने पर डेवेलपर्स नए ऐप्स नहीं डाल सकेंगे। हालांकि डेवेलपर्स जून 2022 तक Apps की अपडेट डाल सकेंगे। Windows, Mac और Linux जैसी जगहों से इसका Support जून 2020 से बंद किया जाएगा। एजुकेशन और एंटरप्राइज कस्टमर्स को Google Chrome Web Store का सपोर्ट दिसंबर 2020 तक मिलेगा।