गूगल ने प्लेस्टोर से हटाए बच्चों का डेटा चुराने वाले 3 ऐप
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
गूगल ने प्ले स्टोर से बच्चों के फ़ोन का डेटा चुराने वाले तीन ऐप्स को हटा दिया है। इसे लेकर डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल की ओर से चिंता जताई गई थी। जानकारी के मुताबिक ऐप्स से कलेक्ट किया गया डेटा थर्ड पार्टीज को लीक किया जा रहा था। DCA की तरफ से मिली शिकायत के बाद यह कार्यवाई की गई। इन ऐप्स के नाम Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay हैं।