गूगल ने Play Store से हटाए 17 खतरनाक ऐप, चोरी कर रहे थे पर्सनल डेटा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Google ने प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक इन ऐप्स में खतरनाक मैलवेयर होने का पता चला है। इसे लेकर Zscaler के सिक्यॉरिटी रिसर्चर वायरल गांधी ने कहा, 'इस स्पाईवेयर को यूजर्स के SMS, कॉन्टैक्ट्स और डिवाइस इन्फॉर्मेशन चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बिना यूजर्स को पता चले कई प्रीमियम वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोटकॉल सर्विसेज के लिए साइन-अप कर देता है'।