x

Google को Auto Extended Language Search के लिए मिला भारतीय पेटेंट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Google को Auto Extended Language Search के लिए भारतीय पेटेंट मिला। यूजर्स Auto Extended Language Search के जरिए एक भाषा में सवाल लिखकर उसका सर्च रिजल्ट सभी संभंव वैश्विक भाषाओं में पा सकते हैं। बता दें Google के Auto Extended Language Search के जरिए एडवर्टाइज़र्स; सर्च रिजल्ट के बेसिस पर यूजर्स को टारगेट करते हैं। एडवर्टाइज़र्स; यूजर्स की भाषा की पहचान करके उन्हीं की भाषा में उन्हें एडवर्टाइज़मेंट दिखाते हैं।