गूगल के प्रोडक्ट्स का बदला लुक, अब ऐसे दिखेंगे GMail, Hangouts, GMeet
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google ने अपने कई प्रोडक्ट्स का लुक बदला। अब Gmail, Hangouts, GMeet नए कलेवर में दिखेंगे। मंगलवार को गूगल कैलेंडर, गूगल ड्राइव, गूगल Docs और Google Meet नए लोगो के साथ पेश किए गए। Google अपने सभी प्रोडक्ट को नए आइकन के साथ दोबारा से पेश कर रहा है। Google ने जानी-मानी GSuite सर्विस की भी रीब्रांडिंग की है। ऐसे में इसे अब GSuit वर्कप्लेस के नाम से जाना जाएगा।