बिना अनुमति बच्चों का डाटा इकट्ठा करने के आरोप में, FTC ने गूगल पर लगाया 1224 करोड़ का जुर्माना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालहि में FTC और न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने चिल्ड्रेंस ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने को लेकर गूगल पर 170 मिलियन डॉलर यानि 1124 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. FTC का आरोप है कि गूगल की सहयोगी कंपनी यूट्यूब ने गैरकानूनी तरीके से बच्चों का डाटा एकत्र किया था और फिर उसे तीसरी पार्टी की कंपनियों के साथ शेयर किया था. इस डाटा के लिए बच्चों के पैरेंट्स से अनुमति भी नहीं ली थी.