वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे Google Meet में दिए जाने वाले फीचर्स
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Google अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Meet में बैकग्राउंड ब्लर, लो लाइट मोड और बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट जैसे फीचर्स जोड़ने वाला है। यूजर्स इन फीचर्स के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को कस्टमाइज्ड कर सकेंगे। Google ने अपने इस ऐप को मई में Gmail के साथ इंटिग्रेट किया है। इस अपग्रेडेशन के जरिए यूजर्स Gmail से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को इनिशिएट कर सकते हैं। इससे यह ऐप Zoom और Microsoft Teams को चुनौती दे सकता है।