Google Maps ने लॉन्च की Immersive View सर्विस, अब नए शहरों को बेहतर तरीके से जान सकेंगे लोग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google Maps में Immersive View सर्विस अपडेट की गई। यह फीचर सबसे पहले 5 शहरों लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और टोक्यो में पेश हुआ। Immersive View के जरिए यूजर्स नए शहर में जाने से पहले उस शहर के बारे में बेहतर ढंग से जान सकेंगे और योजना बना सकेंगे। हालांकि, गूगल ने अब तक इस फीचर को भारत में पेश करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।