x

गूगल ने की Verified Messages फीचर की शुरुआत, अनसेफ मैसेज के बारें में करेगा आगाह

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सभी के स्मार्टफोन्स में स्पैम मैसेज और लिंक आते रहते हैं। कई बार यह समझने में मुश्किल होती है कि जो मैसेज मोबाइल पर आया है वो असली है या नकली। इसी समस्या को दूर करने के लिए गूगल Verified SMS और स्पैम प्रोटेक्शन नाम का नया फीचर भारत सहित अमेरिका, फ्रांस, और कनाडा जैसे देशों में शुरू करने जा रहा है। यह फीचर अनसेफ मैसेज और लिंक के बारे में अगाह करेगा।