x

अगर आप को बचना है हैकिंग से तो तुरंत Google क्रोम को करें अपडेट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन अपडेट किया है और वह यूजर्स को इसे अपडेट करने की सलाह दे रहा है, क्योंकि ब्राउजर अपडेट न करने पर हैकर्स द्वारा आपके डिवाइस को हैक करने की आशंका काफी बढ़ जाती है. इसके अलावा कंपनी ने इस लेटेस्ट वर्जन में एक फिक्स उपलब्ध कराया है जो क्रोम ब्राउजर को हैकिंग से बचाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का लेटेस्ट वर्जन 2 जीरो डे वल्नरबिलिटी को सही करता है.