Backup and Sync को इस ऐप से रिप्लेस कर रहा है Google
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Backup and Sync ऐप को बंद करके Google उसकी जगह Drive for Desktop ऐप लाने वाला है। चरणबद्ध तरीके से नया ऐप पुराने ऐप को रिप्लेस करेगा। नए ऐप पर युजर्स 19 जुलाई से डेटा स्टोर कर रहे हैं। नए ऐप से यूजर्स फाइल्स को क्लाउड से कंप्यूटर में एक्सेस कर पाएंगे। इससे डिस्क फ्री रहेगी। साथ ही नेवर्क बैंडविड्थ भी बची रहेगी, क्योंकि ड्राइव फाइल क्लाउड पर स्टोर रहेंगी।