2 वर्षों से निष्क्रिय अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है गूगल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: how to geek
गूगल उन सभी अकाउंट्स को बंद करने वाला है जो दो वर्षों से सक्रिय नहीं हैं। गूगल ने यह फैसला सिक्योरिटी को लेकर किया है। जिन अकाउंट्स में दो साल में एक बार भी लॉगिन नहीं किया गया है, उन्हें डिलीट किया जाएगा और इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से होगी। इससे Gmail, Docs, Drive और Meet के अलावा YouTube और Google Photos जैसे प्रोडक्ट्स का भी एक्सेस खत्म हो जाएगा।