x

Google ने एंड्रॉयड फोन यूजर के लिए पेश किया नया फीचर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Google ने एक नया फीचर पेश किया है। यह नया फीचर Google Assistant को सपोर्ट करेगा। इससे एंड्रॉयड यूजर को कुछ भी सर्च करने या फिर किसी को मैसेज भेजने और कॉलिंग में काफी साहूलियत हो जाएगी। अब एंड्रॉयड यूजर सीधे वॉयस कमांड देकर फोन को ऑपरेट कर सकेंगे। Google का यह नया फीचर फिलहाल अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगा। ब्राजील में अंग्रेजी के साथ पुर्तगाली में भी यह फीचर उपलब्ध होगा।