गूगल AI स्टार्टअप कैरेक्टर.AI में निवेश के लिए कर रही बातचीत- रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप कैरेक्टर.AI में अरबों रुपये का निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, स्टार्टअप को मॉडलों को प्रशिक्षित करने और यूजर्स की मांग को पूरा करने के लिए पूंजी की जरूरत है। बता दें, कैरेक्टर.AI गूगल के साथ पहले से ही काम कर रही है, जिसमें वह मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए गूगल क्लाउड और टेंशन प्रोसेसिंग यूनिट (TPU) का उपयोग करती है।