x

Google Contacts को प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Google Contacts ऐ​प्लिकेशन की प्ले स्टोर पर डाउनलोड संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसको Play Store पर 4.3 रेटिंग मिली है और इसे आखिरी बार 31 अगस्त को अपडेट मिला था। बता दें Google Contacts सभी एंड्राइड डिवाइसेज में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं है और ऐसे में यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट नंबर को सेव करने के लिए इसे डाउनलोड करते हैं।