सुपर कंप्यूटर से कई गुणा तेज है Quantum Supermacy, गूगल ने किया हासिल
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
गूगल साइकमोर मशीन पर काम कर रही विशेषज्ञों की टीम ने दावा किया कि उन्होंने Computation की उस Imaginary State को हासिल कर लिया है, जिसने विश्व के अब तक के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर को भी पीछे छोड़ दिया है. इसे क्वांटम सुपरमेसी कहते हैं. साथ ही Quantum Supremacy से ट्रेडिशनल कंप्यूटिंग को पूरी तरह से बदला जा सकता है. इसकी जानकारी गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने दी.