गूगल ने 'तेज ऐप' के लिए मिलाया SBI से हाथ
Shortpedia
Content Teamगूगल ने एसबीआई के साथ अपनी मोबाइल पेमेंट ऐप 'तेज' के लिए समन्वय (integration) कर लिया है। जहाँ एसबीआई कस्टमर SBI UPI Id बनाकर तेज़ आप के माध्यम से मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते है। SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि गूगल के साथ सहभागिता(Collaboration) से SBI को नयी अपॉर्चुनिटी प्रदान करने में मदद मिलेगी। तेज़ यूपीआई आधारित है और एसबीआई उपयोगकर्ता अपने एसबीआई खातों से भुगतान करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।