साइबर खतरों से निपटने के लिए गूगल क्लाउड ने किया इस इजराइली साइबर सुरक्षा स्टार्टअप का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: bonnewshaiti
गूगल क्लाउड ने ऐलान किया है कि उसने नवीनतम साइबर खतरों से निपटने हेतू रक्षा टीमों के लिए इसे आसान बनाने के प्रयासों के तहत इजराइली साइबर सुरक्षा स्टार्टअप सिएम्प्लिफाई का अधिग्रहण किया है। सी-टेक ने बताया कि अधिग्रहण की अनुमानित कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर है। कंपनी अगले पांच सालों में साइबर सुरक्षा हेतू 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी। ऐसा वादा कंपनी ने जो बाइडन से किया है।