x

गूगल की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, अधिकतर यूजर्स यूज करते हैं हैक्ड पासवर्ड

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में गूगल द्वारा किए गए अध्ययन में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. फांइडिंग्स में पता चला कि पूरे इंटरनेट के 1.5 % Sign in उन पासवर्ड से होते हैं जो पहले से ही हैक हो चुके हैं और लगभग 3.16 लाख से अधिक अनसेफ पासवर्ड हैं. कंपनी ने कहा कि डेटा ब्रीच की वॉर्निग के बाद मात्र 26% यूजर्स ने पासवर्ड चेंज किया बाकी ने इग्नोर ही कर दिया. अलग-अलग वेबसाइट्स पर एक ही पासवर्ड रखना ठीक नहीं है.