गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से निजता के मुकदमे के तहत होगी पूछताछ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google के सीईओ सुंदर पिचाई से अवैध रूप से ट्रैकिंग जानकारी के आरोप में गोपनीयता मुकदमे के तहत पूछताछ की जाएगी। जून 2020 में दायर मुकदमे में उपयोगकर्ताओं ने गूगल पर इंटरनेट के इस्तेमाल को ट्रैक करके उनकी गोपनीयता पर अवैध रूप से आक्रमण करने का आरोप लगाया, जबकि गूगल क्रोम ब्राउजर निजी मोड में सेट किए गए थे। मामले को लेकर जज दो घंटे तक पूछताछ कर सकते हैं।