Google ने Xiaomi के Quick Apps को किया ब्लॉक, चुरा रहा था यूजर्स की निजी जानकारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google ने चीनी कंपनी Xiaomi के Quick Apps को प्रोटेक्ट पॉलिसी के तहत ब्लॉक किया। ये ऐप यूजर्स की कॉल, फोटो, वीडियो और मैसेज जैसी निजी जानकारी हैक करता था। गूगल ने इसे 14 नवंबर को ब्लॉक किया। लेकिन अब तक Google ने ऐप को प्ले स्टोर से हटाने को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की। वहीं, दूसरी तरफ Xiaomi ने भी इस मामले को लेकर बयान नहीं दिया है।