x

गूगल का ऐलान, अमेरिकियों ने देखा आपका यू-ट्यूब वीडियो तो देना पड़ेगा टैक्स

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

गूगल ने एक ई-मेल में कहा कि वो यू-ट्यूब क्रिएटर्स से जून से प्रतिमाह 24 से 30 फीसदी टैक्स वसूलेगा। टैक्स अमेरिकी व्यूअर्स से होने वाली आय पर लगेगा। गूगल ने कहा, 31 मई 2021 तक क्रिएटर्स टैक्स संबंधी जानकारी नहीं देते तो कंटेंट से होने वाली आय में से 24 फीसदी टैक्स कटेगा। नए नियम के अनुसार, यू-ट्यूब से कमाई करने वालों से टैक्स की रकम हर महीने कटेगी।