गूगल और जियो ने साथ मिलकर बनाया किफायती जियो स्मार्टफोन- सुंदर पिचाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा है कि 'गूगल और जियो ने साथ मिलकर किफायती जियो स्मार्टफोन भारत के लिए बनाया है। यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी।'