x

यूजर्स की जासूसी करने वाले ToTok ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से किया रिमूव

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से ToTok नाम के एक पॉपुलर ऐप को हटा दिया गया है। दरअसल यह ऐप यूएई के लिए यूजर्स की जासूसी कर रहा था। वहीं App Annie के मुताबिक, पिछले हफ्ते ही यह ऐप अमेरिका सोशल ऐप्स में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन गई है। इसे मिडल ईस्ट, एशिया, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है।