गूगल ने इनकॉग्निटो मोड से जुटाए गए ब्राउजिंग डाटा को डिलीट करने पर दी सहमति
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
टेक दिग्गज गूगल इनकॉग्निटो मोड में ब्राउज करने वाले यूजर्स का ब्राउजिंग डाटा डिलीट करने पर सहमत हो गई है। अदालती दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है। इसके अलावा गूगल ने इनकॉग्निटो मोड में जुटाये जाने वाले डाटा को लेकर अधिक जानकारी देने और भविष्य में सीमित डाटा संग्रहण पर भी अपनी सहमति दी है। अगर इस समझौते को अदालत से मंजूरी मिलती है तो इसका असर गूगल के करोड़ों यूजर्स पर होगा।