सात घंटे बाद शुरू हुई Gmail की सेवा, अभी भी कई सेवाएं हैं ठप
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
गूगल के जीमेल की सेवाएं करीब सात घंटे तक बंद रहने के बाद शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी भी अटैचमेंट और ड्राइव में लोगों को दिक्कत आ रही है। वहीं ई-मेल सेंड और रिसीव हो रहे हैं। इसे लेकर गूगल ने कहा है, 'वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है। उधर डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Youtube के सर्वर में भी ऐसी ही समस्या आ रही है।