x

आज से शुरू हुआ FASTag का इस्तेमाल, Toll से गुजरने के वाली गाड़ियों के लिए होगा अनिवार्य

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

आज से National Highway के Toll Plaza से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए FASTag अनिवार्य हो गया है। कैंद्र सरकार ने इसका इस्तेमाल Digital Payment को बढ़ावा देने, प्रदूषण कम करने और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए शुरू किया है। यह तकनीक RFID के प्रिंसिपल पर काम करता है। एक बार जारी किया गया फास्टैग 5 साल तक एक्टिव रहेगा। बीच में समय-समय पर इसे रिचार्ज करना पड़ेगा।