जालसाजों ने एलन मस्क की फर्जी लाइव स्ट्रीम से की इतनी कमाई, यूट्यूब ने बैन किया चैनल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
जालसाजों के एक नेटवर्क ने दर्शकों को ठगने के लिए एलन मस्क का फर्जी वीडियो लाइव स्ट्रीम किया। इस महीने हजारों लोगों ने इन नकली लाइव स्ट्रीम को देखा। इससे जालसाजों ने एक हफ्ते में ही 2,43,000 डॉलर कमाए। इस दौरान बिटकॉइन के 76,89,23,261 सिक्कों के कुल 23 ट्रांसफर किए गए। इनकी कीमत 2,34,000 डॉलर है। एथेरियम के 5,016 सिक्कों के कुल 18 ट्रांसफर हुए, जिनकी कीमत 9,000 डॉलर है।