x

AI से नौकरी का नकली विज्ञापन बना रहे जालसाज, जानें ऐसी ठगी से कैसे बचें

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ने से बहुत से लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि उनकी नौकरी पर खतरा है। इस बीच नौकरी की तलाश में लगे लोगों की जानकारी चुराने और उनसे ठगी करने के लिए साइबर जालसाज AI का उपयोग करके नकली नौकरी का विज्ञापन बना रहे हैं। आइडेंटिटी थेफ्ट रिसोर्स सेंटर की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में नौकरी घोटालों के मामलों में 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।