गूगल और फेसबुक पर फ्रांस ने ठोका 1,768 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें क्या है मामला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गूगल और फेसबुक पर फ्रांस ने ऑनलाइन जासूसी के मामले में 1,768 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका। देश के निजता नियामक सीएनआईएल का कहना है, फेसबुक, गूगल व यूट्यूब अपनी वेबसाइटों पर यूजर्स को कुकीज स्वीकारने जितनी आसानी से उन्हें खारिज करने की इजाजत नहीं देतीं। इसके चलते लोगों को इनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सुविधा के लिए मजबूरन कुकी की हामी देनी पड़ती है, जिसके बाद उनकी ट्रेकिंग होती है।