बलुआ पत्थर की गुफा में मौजूद है डायनासोर के जीवाश्म
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Wild Places | Photography by Chris Howes
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से लगभग 3 गुना लंबी बलुआ पत्थर की गुफा मेघालय में पाई गई है .इस गुफा की खोज की गई तो यहां दुनिया के सबसे विशालकाय जानवर डायनासोर के जीवाश्म भी पाए गए. 2016 में खोजी गई इस गुफा का नाम krem puri है और इस गुफा की लंबाई लगभग 24.5 किलोमीटर है. फिलहाल बलुआ पत्थर की सबसे लंबी गुफा का रिकॉर्ड वेनेजुएला देश के नाम है. जिसे इंग्लैंड,आयरलैंड के 30 वैज्ञानिकों ने खोजा था