जल्दी ही भारत में जोमैटो, स्विगी और डुंजो करेगा ड्रोन से फूड डिलीवरी, डीजीसीए ने दी अनुमति
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: social media
जल्द ही आपके घर पर ड्रोन के जरिए सामान डिलीवर किया जाएगा। इसके लिए डीजीसीए ने स्विगी, जोमैटो और डुंजो को भारत के चुनिंदा शहरों में 'बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट' ड्रोन के परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है। जुलाई माह के पहले हफ्ते से यह परीक्षण शुरू होगा। इसके लिए 34 आवेदकों में से केवल 7 कंपनियों को डीजीसीए ने ट्रायल करने के लिए चुना है।