Flipkart ने किया Augmented Reality कंपनी Scapic का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Flipkart ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित Augmented Reality कंपनी Scapic का अधिग्रहण किया। ये कंपनी एक क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है, जो Augmented Reality और 3D कंटेंट का निर्माण करती है। फिलहाल कंपनी ई-कॉमर्स और मार्कटिंग के ग्राहकों संग मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि हम स्कैपिक में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे। फ्लिपकार्ट ने महीने की शुरुआत में Mech Mocha की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का अधिग्रहण किया था।